Heat Weave: बुलंदशहर में भीषण गर्मी में ठंड से कांपने लगे लोग, जानिये जिला अस्पताल का ये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के बुलंदशहर में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कोताही का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बुलंदशहर: जनपद के अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला उजागर हुआ है। गर्मी से राहत दिलाने के लिए डॉक्टरों ने मरीजों पर इंजेक्शन लाग दिए जिससे एक दर्जन से अधिक मरीजों की हालत बिगड़ गई। मरीजों के हालत बिगड़ने से तीमारदारों मे  हड़कंप मच गया।

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करीब एक दर्जन घायल व बीमार मरीजों को रविवार शाम इंजेक्शन लगने से अचानक हालत बिगड़ गई। अचानक मरीजों को काफी तेज ठंड, उल्टी की समस्या हुई।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग का अव्यस्थाओं का वीडियो वायरल हो गया।

मरीज के तीमारदार मोहम्मद रियाज ने बताया कि डाक्टरों के इजैंक्शन लगाने के बाद मरीज ठंड से कांपने की शिकायत करने लगे। मरीज की हालात ज्यादा बिगड़ने के बाद तीमारदार अपने मरीजों को लेकर निजी अस्पताल में उपचार के लिए भागने लगे।

इस दौरान परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मरीजों को कंबल उढ़ाकर राहत देने का प्रयास किया, लेकिन राहत नहीं मिल सकी। इनमें कुछ अपने मरीजों को इमरजेंसी की ओर तो कुछ निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा भी किया। इस दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया। इमरजेंसी में इलाज होने के बाद भी राहत न मिलने पर तीन बच्चों को परिजन निजी अस्पताल ले गए। सोनम की मां परवीन जहां व आसिफ की मां रहीसा ने बताया कि उनके बच्चे को इंजेक्शन लगने के बाद उल्टी आनी शुरु हो गई व बुखार होने के साथ चक्कर और कंपकंपी छूटी।










संबंधित समाचार