Bulandshahr में तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने दो बाइकों में मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी
यूपी के बुंलदशहर में तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिले के स्याना क्षेत्र में अनियंत्रित वाहन ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार युवक ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बुलंदशहर में टैंकर और बाइक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत, 2 घायल
इस बात की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने बताया कि स्याना क्षेत्र के गांव राणापुर निवासी बहादुर सिंह (35)अपने भाई जीपी सिंह (27) के साथ बाइक पर गुरुवार की देर रात अपनी एक रिश्तेदारी से वापस गांव राणापुर लौट रहा था। इसी बीच नया बांस पुलिया के पास तेज गति से आते अनियंत्रित वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में जीपी सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बहादुर घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, यूपी रोडवेज की बस खाई में गिरी
अनियंत्रित वाहन ने थोड़ी दूर पर ही ग्राम चिंग रावटी निवासी अनिल (28) की मोटरसाइकिल में भी टक्कर मार दी और वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अनिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए भेजा लेकिन अनिल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।