8 हजार की साइकिल, लाखों की पार्टी! खागा में अनोखी दावत ने बटोरी सुर्खियां

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के खागा तहसील के किशनपुर कस्बे में एक अनोखी पार्टी ने सबका ध्यान खींचा, जहां महज 8 हजार की साइकिल खरीदने की खुशी में लाखों की भव्य दावत का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर में अनोखी दावत ने बटोरी सुर्खियां
फतेहपुर में अनोखी दावत ने बटोरी सुर्खियां


फतेहपुर: खागा तहसील के किशनपुर कस्बे में एक अनोखी पार्टी ने सबका ध्यान खींचा, जहां महज 8 हजार की साइकिल खरीदने की खुशी में लाखों की भव्य दावत का आयोजन किया गया। यह अनोखा आयोजन स्थानीय कपड़ा व्यापारी रामबाबू अग्रवाल के बेटे और व्यापार मंडल के महामंत्री चंदू अग्रवाल ने किया।  

मजाक में कही बात, हकीकत में बदल दी पार्टी  
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 
बुधवार को चंदू अग्रवाल ने एक नई रेंजर साइकिल खरीदी। जब उनके दोस्तों ने मजाक में पार्टी की मांग की, तो चंदू ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्थानीय होटल में भव्य समारोह आयोजित करने का निर्णय ले लिया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: एक एक कर तालाब में समा गये तीन बालक, पूरे गांव में मातम

लजीज खाने और डीजे पर झूमे मेहमान
गुरुवार को आयोजित इस शानदार दावत में करीब 200 लोगों को आमंत्रित किया गया। मेहमानों के लिए छह प्रकार के लजीज व्यंजनों और पेय पदार्थों की विशेष व्यवस्था की गई थी। डीजे की धुनों पर दोस्तों और गणमान्य व्यक्तियों ने जमकर ठुमके लगाए।

हर साल करते हैं ऐसा आयोजन
चंदू अग्रवाल ने बताया कि यह उनकी पहली पार्टी नहीं है। वे हर साल अपने दोस्तों और परिचितों के साथ ऐसा आयोजन करते हैं। इस बार साइकिल खरीदने को बहाना बनाकर उन्होंने एक यादगार समारोह का आयोजन किया। यह अनोखी पार्टी अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: सांप ने सपने में कहा- "9वीं बार तू नहीं बचेगा", खबर पढ़कर आप हो जाएंगे दंग










संबंधित समाचार