Crime in UP: यूपी एसटीएफ ने बस्ती में दो करोड़ रुपए की स्मैक के साथ दो कुख्यात तस्करों को किया गिरफ्तार
बस्ती जिले के कोतवाली थाने और एसटीएफ यूनिट लखनऊ और गोरखपुर की संयुक्त टीम ने दो अंतर्जनपदीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से दो करोड़ रुपये की कीमत का एक किलो 44 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाने और एसटीएफ यूनिट लखनऊ और गोरखपुर की संयुक्त टीम ने दो अंतर्जनपदीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से दो करोड़ रुपये की कीमत का एक किलो 44 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली थाने और एसटीएफ यूनिट लखनऊ और गोरखपुर की संयुक्त टीम ने टोल प्लाजा के समीप से दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: भतीजी संग डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा चाचा
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद हसीब निवासी ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर थाना बाराबंकी,छबीला यादव निवासी ग्राम पचभेड़िया थाना रामगढ़वा जनपद मोतिहारी बिहार के रूप में की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 44 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड,15 हजार रुपया नगद, एक स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया गया है।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का किया भंडाफोड़, लाखों की चरस के साथ एक गिरफ्तार