Crime in UP: यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ों के गांजा के साथ पांच अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बस्ती जिले में पुलिस ने लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है और पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बस्ती: बस्ती जिले में पुलिस ने लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है और पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि रुधौली क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को आमी नदी के पुल पर नेपाल से गांजा खरीद कर बस्ती और आसपास के जिलों में उसे बेचने जा रहे पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि तस्करों के कब्जे से 65 किलोग्राम 740 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जाती है।

चौधरी ने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों की पहचान राजेंद्र प्रसाद गौड़, साहिल अंसारी, काशीनाथ, स्वामीनाथ निषाद और रमा शंकर जायसवाल के रूप में हुई है।

तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे नेपाल से गांजा खरीद कर बस्ती और उसके आसपास के जिलों में बेचते थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार