Bahraich Wolf Attack: बहराइच का 5वां आतंकी और खुंखार आदमखोर भेड़िया कैद
उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के लोग पिछले कुछ समय से आदमखोर भेड़ियों के आंतक से भयभीत हैं। भेड़िये अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। वन विभाग ने अब एक आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया है। पढ़िये डाइनामाइट नयूज की पूरी रिपोर्ट
बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जनपद में पिछले कुछ समय से आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है। यहां झुंड में रहने वाले भेड़िये 10 लोगों को अपना निवाला बना चुके है जबकि 50 लोगों पर हमला कर चुके है। वन विभाग और प्रशासन की टीमे (Teams) इन भेड़ियों (Wolves) को पकड़ने में जुटी हुई है। इस दिशा में अब एक और सफलता हाथ लगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बहराइच के कछार में आतंक (Terror) का पर्याय बना एक और खुंखार आदमखोर भेड़िये को वन विभाग (Forest Department) की टीम ने मंगलवार की सुबह अपने पिंजरे में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते
इससे पहले वन विभाग दो मादा व दो नर भेड़िया पकड़ चुका है।
बताया जाता है कि बहराइच (Bahraich) के मासी विधानसभा में मंगलवार सुबह पकड़ा गया पांचवा भेड़िया सबसे अधिक खुंखार और आदमखोर है। इस भेड़िये को पकड़ते समय इसका एक साथी विन विभाग की टीम को चकमा देकर मौक़े से फ़रार हो गया है।
यह भी पढ़ें |
बहराइच: बेशकीमती मूर्तियों के साथ तस्कर गिरफ्तार
बहराइच जिले (Bahraich District) में बीते मार्च माह से हरदी थाना के मक्कापुरवा, औराही जगीर, कोलैला, नथुवापुर, बड़रिया, नकवा, नयापुरवा समेत आसपास के गांवों में भेड़ियों ने कई हमले किए (Wolves Attack)। झुंड में आकर हमला करने वाले भेड़िये अब तक आठ मासूमों समेत दस लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। जबकि इनक हमले में लगभग 50 लोग जख्मी (50 People injured) हो चुके हैं।