Baghpat Kidnapping: एक करोड़ की फिरौती और अपहरण का खुलासा, व्यापारी ने सुनाई आपबीती, बदमाशों ने किया ये सलूक

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक करोड़ रूपये की फिरौती के लिये अपहृत किये गये व्यापारी को आखिर सकुशल बरामद कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, इस केस का ताजा अपडेट

व्यापारी के सरेआम अपहण से पुलिस महकमे में भी मचा हड़कंप
व्यापारी के सरेआम अपहण से पुलिस महकमे में भी मचा हड़कंप


मेरठ: बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक करोड़ की फिरौती के लिये अपहृत किये गये लोहा व्यापारी आदेश जैन को सकुशल बरामद कर लिया गया है। आज सुबह सरेआम उनके अपहरण से पूरे क्षेत्र समेत पुलिस महकमे में हड़कंच मच गया था। लगभग सात-आठ घंटे बाद व्यापारी को बरामद किया गया। 

व्यापारी आदेश जैन 

व्यापारी के अपहरण के बाद बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों को फोन करके एक करोड़ की फिरौती की मांग की थी। तबसे पुलिस की कई टीमें व्यापारी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने में जुटी हुई थी। दोपहर में करीब दो-तीन बजे के बीच पुलिस की मुस्‍तैदी के चलते खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र से अपह्रत व्यापारी को पुलिस ने बरामद कर लिया। 

यह भी पढ़ें | Kidnapping in UP: यूपी में फिर सनसनी, एक करोड़ की फिरौती के चलते बागपत के व्यापारी का अपहरण

शुरूआती जानकारी में व्यापारी ने बताया कि मकान से थोड़ी दूर जाने पर एक स्कूल के निकट वैगनआर कार खड़ी मिली थी, जिसमें बदमाशों द्वारा उसको बैठाया गया। उसके बाद व्यापारी की आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी। बदमाश उसको कहां पर लेकर गए इसकी व्यापारी को कोई जानकारी नहीं है।

बताया जाता है कि अपहरण करने वाले बदमाश हरियाणवी भाषा में बात कर रहे थे। व्यापारी के मुताबिक बदमाश बोल रहे थे कि हमें किसी और को उठाना था, लेकिन गलती से आपको उठा लिया गया। बाद में बदमाशों ने व्यापारी को छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बजरी व्‍यवसायी 2 दिनों से लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

इस संबंध में पुलिस द्वारा जल्द एक प्रेस कांफ्रेस की जाने वाली है, जिसमें अपहरण की इस घटना और व्यापारी की बरामदगी को लेकर पुलिस पूरा खुलासा करेगा। 
 










संबंधित समाचार