आजमगढ़: छठ माता की आराधना के साथ लोक आस्था का महापर्व संपन्न

डीएन संवाददाता

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। छठ पूजा के अंतिम और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिये भक्त सुबह से ही नदी के घाटों और तालाबों के किनारे पहुंचने लगे। नगर की सड़कें भोर से ही महिलाओं से भरी हुई थी।

छठ पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
छठ पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


आजमगढ़: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। गुरुवार की शाम को भगवान भास्कर की पहली पूजा करने के उपरांत शुक्रवार की भोर में घाटों पर पूजा करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर लोगों का भारी उत्साह देखते ही बन रहा था।

छठ पूजा के अंतिम और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिये भक्त सुबह से ही नदी के घाटों और तालाबों के किनारे पहुंचने लगे। नगर की सड़कें भोर से ही महिलाओं से भरी हुई थी। चारों ओर छठ पूजा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

विगत 15 वर्षों से चाय व दूध का निशुल्क वितरण करने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भोर में 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं को चाय व दूध का वितरण किया जाने लगा। लोगों की भारी भीड़ घाट पर मेला देखने के लिये उमड़ पड़ी। 

इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नगर पालिका आजमगढ़ ने सड़कों से कूड़ा तड़के ही उठा लिया गया। लोक आस्था के इस महापर्व पर मारवाड़ी युवा मंच के विष्णु रूगटा, गोपाल डालमिया, आकाश बैरसिया, अजय जसरिया, प्रवीण टिबरेवाल तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार