छठ पूजा: गोमती तट पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, सुख-समृद्धि की कामना

डीएन संवाददाता

राजधानी लखनऊ के गोमती तट पर छठ पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये। जल पुलिस की कई स्पेशल नावें भी तैनात रहीं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते संभाला जा सके।

गोमती तट पर छठ पूजा का दृश्य
गोमती तट पर छठ पूजा का दृश्य


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोमती तट पर छठ पूजा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये। इस मौके पर अखिल भारतीय भोजपुरी महासंघ द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे और सूबे के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही सहित कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

छठ पूजा के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए। गौरतलब है की छठ पूजा में डूबते सूर्य को जल में प्रवेश कर अर्घ्य दिया जाता है। छठ पूजा के मौके पर किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने और महापर्व की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किये। जल पुलिस की कई स्पेशल नावें भी तैनात रहीं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते संभाला जा सके।

छठ पूजा के मौके पर अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई नामचीन कलाकारों ने अपने- अपने गीतों के माध्यम से समा बांधा। इस मौके पर यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भोजपुरी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय की भी तारीफ की। उन्होंने कहा की भोजपुरी महासभा के प्रयासों से ही छठ पूजा बिहार से निकलकर आज देश के दूरदराज के इलाके में भी मनाई जा रही है। इस मौके पर कृषि मंत्री ने यूपी की पूरी  जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।
 










संबंधित समाचार