आजमगढ़ में स्वच्छता अभियान: जिलाधिकारी ने लगाई झाड़ू, दिया गुलाब की फूल

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में शहर में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान में कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।



आजमगढ़: जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में आजमगढ़ में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क पर खुद झाडू लगाकर लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की और सभी को गुलाब का फूल देकर नगर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।

इस अभियान में कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं सड़क से कूड़ा भी उठाया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने और नगर को स्वच्छ बनाने में मदद करने की भी अपील की। 

इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका चेयरमैन शीला श्रीवास्तव, समाज सेवी दीनू जायसवाल, प्रणित श्रीवास्तव पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण सिंह समेत तमाम संगठनों के लोग मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार