अयोध्या: फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, ऑनर किलिंग जैसा लगता है मामला
अयोध्या में एक प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटका मिला है। ये मामला ऑनर किलिंग की ओर संकेत करता नजर आ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

अयोध्या: अयोध्या में दो लोगों को प्यार करना काफी भारी पड़ गया। जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के पिरखौली गांव में प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है। कयासों के दौर में पूरा मामला ऑनर किलिंग जैसे मामले की ओर संकेत करता नजर आ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, माता पिता की इकलौती संतान रहे 18 साल के युवक दिवाकर और पड़ोस की 17 साल की समजातीय किशोरी राधना के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्रेम संबंध शुरू हो गया था। इसकी भनक से परिजन इंकार करते है। इनके सामने दोनों के रिश्ता जोड़ने की बात आई ही नहीं जिससे इंकार होता।
यह भी पढ़ें |
Ayodhya: सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों में कोहराम
प्रेमियों का परिवार इतना गरीब है कि अंतिम संस्कार के खर्चे की जिम्मेदारी एस एस पी राज करण नैयर ने प्रभारी निरीक्षक रौनाही को सौंपी गई है।
कैसे घटी घटना?
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Uttar Pradesh: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, आग में जलकर ड्राइवर और क्लीनर की मौत
प्रेमी किशोर देर रात तक गांव में डीजे बजा रहा था जो इसका काम था। किशोरी रात में घर से कब गायब हुई घर वाले भी नहीं जान पाए न ही इसे खोजने की कोई कोशिश हुई। सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर एक मड़ैया में दोनों फांसी पर लटकते मिले।
फांसी स्थल से बनाई गई एक वायरल वीडियो में दोनों प्रेमी युगल एक चारपाई पर बैठ कर फांसी लगाते दिख रहे है। रस्सी का फंदा केवल किशोरी के गले में है। किशोर के गले में कोई फंदा है ही नहीं फिर मौत कैसे हुई यह वह सवाल है जो ग्रामीणों के मन में कौंध रहा है।