राम मंदिर केस: सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, CJI ने कहा मध्यस्थता से नहीं बनी बात
राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल मध्यस्थता कमेटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर सुनवाई की। सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि मध्यस्थता कमेटी के माध्यम से कोई नतीजा नहीं निकल सका है। सुनवाई के सभी मुख्य बिंदुओं को जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर..
नई दिल्ली: राम मंदिर मामले में आज मध्यस्थता कमेटी की रिपोर्ट सहित तमाम बिंदुओं पर सुनवाई हुई। जिसमें यह तय किया गया कि आगामी 6 अगस्त से मामले की रोजाना सुनवाई होगी।
Ayodhya land case: CJI says, 'The hearing of the case will be on a day-to-day basis, hearing to begin from August 6th. pic.twitter.com/nV6ZAeKdoX
यह भी पढ़ें | Electoral Bonds: चुनावी चंदे पर SBI को फिर फटकार, सुप्रीम कोर्ट ने दी डेडलाइन, पूछा- अधूरी जानकारी क्यों दी?
— ANI (@ANI) August 2, 2019
मध्यस्थता की कोशिश से कोई सकारात्मक नतीजा न निकलने पर शुक्रवार को मामले की सुनवाई में आगे की रूपरेखा तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब राम मंदिर मामले की तब तक रोजाना सुनवाई चलेगी।
यह फैसला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीट ने किया। इस बेंच में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
SC ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी पर तत्काल सुनवाई से किया इंकार
सप्ताह में तीन दिन होगी सुनवाई
सुनवाई कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए मामले में गठित कमेटी को भंग कर दिया है। साथ ही कहा कि 6 अगस्त से सप्ताह में तीन मंगलवार , बुधवार और गुरुवार को सुनवाई होगी।