Employment: देश में नौकरी की बढ़ती मांग के बीच जानिये भारत में पांच साल के रोजगार में बदलाव की दर
भारतीय रोजगार बाजार में अगले पांच वर्षों में रोजगार में बदलाव की दर 22 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारतीय रोजगार बाजार में अगले पांच वर्षों में रोजगार में बदलाव की दर 22 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
एक नए अध्ययन में सोमवार को बताया गया कि इसमें कृत्रिम मेधा (एआई), मशीन लर्निंग और डेटा खंड शीर्ष पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive VIDEO: जानिये, कोरोना संकट के समय यूपी में बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिये सरकार का प्लान
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी ताजा 'रोजगार का भविष्य' रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक स्तर पर रोजगार बदलने की दर (चर्न) 23 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
इसमें 6.9 करोड़ नए रोजगार के मौके तैयार होने की उम्मीद है, जबकि 8.3 करोड़ पद समाप्त होंगे।
यह भी पढ़ें |
व्हाइट हाउस: ट्रंप ने 2005 में 3.8 करोड़ डॉलर कर चुकाया
डब्ल्यूईएफ ने कहा, ''लगभग एक चौथाई नौकरियां (23 फीसदी) अगले पांच वर्षों में बदलेंगी।''
रिपोर्ट के लिए 803 कंपनियों के बीच सर्वेक्षण किया गया।