70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य: सीएम योगी

डीएन संवाददाता

लखनऊ में विश्व कौशल दिवस का आयोजन हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई।

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना के तहत आज लखनऊ में विश्व कौशल दिवस 2017 का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने कहा कि हमने जिन 70 लाख लोगों को रोजगार का लक्ष्य रखा है, उसको हम कौशल विकास मंत्रालय और उनसे जुड़े विभागों के समन्वय से जरूर हासिल कर लेंगे। सीएम योगी की अध्यक्षता में राजस्थान स्पिनिंग मिल्स और भीलवाड़ा वीविंग मिल्स के बीच कौशल विकास को लेकर समझौता हुआ।

राजस्थान स्पिनिंग मिल्स और भीलवाड़ा वीविंग मिल्स के बीच समझौता

सीएम ने नई क्लास का लोकार्पण, 3 संस्थानों में ऊर्जा संयंत्र स्थापना, शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास किया। इसके अलावा 6 आईटीआई के भवनों, 10 संस्थानों में सौर ऊर्जा संयंत्र, 25 संस्थानों में आईटी लैब, 35 संस्थानों में स्मार्ट क्लास का उद्घायन किया।

कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन

लगाई गई प्रदर्शनी

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में विश्व कौशल दिवस के मौके पर कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन सीएम योगी ने किया।

पहली बार स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अंदर पीएम कौशल विकास योजना लागू है। पहली बार केंद्रीय स्तर पर स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। 22 करोड़ की आबादी वाला यूपी सबसे युवा प्रदेश है, ऐसे में इस प्रदेश में युवाओं को अच्छे अवसर देने के लिए सरकार कार्यरत है।

न्यूज लेटर और मिशन के ब्रोशर का विमोचन

न्यूज लेटर और ब्रोशर लॉन्च

सीएम योगी ने समारोह के दौरान 'एक राह कुशलता की एक लक्ष्य सफलता का' न्यूज लेटर और मिशन के ब्रोशर का विमोचन भी किया।

ऐप लॉन्च करते सीएम योगी आदित्यनाथ

लॉन्च हुआ ऐप

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी स्किल डेवलपमेंट ऐप लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किए गए 1100 प्रशिक्षाणार्थी युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।

वितरित किए गए नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी की खास बातें

1. कौशल विकास मंत्रालय का लक्ष्य है युवाओं की प्रतिभा को नई दिशा देना

2. कौशल विकास मंत्रालय रोजगार के क्षेत्र में काम कर रहा है, रोजगार मेले में लगभग 5 हजार युवाओं को रोजगार मिला

3. रोजगार के दिशा में कुछ नये प्रयास किये जा सकते हैं। यूपी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं

4. सिलाई, कढ़ाई का कार्य सीख रहीं बालिकाएं 12-15 हजार रुपये कमा सकती हैं

5. तहसील स्तर पर एक ITI का निर्माण होना चाहिए, ब्लॉक स्तर पर भी ITI का होना आवश्यक है

6. वस्त्र उद्योग क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने का प्रयास, यूपी में बंद उद्योगो को चलाने की व्यवस्था की जा रही

7. लघु-कुटीर उद्योगों पर काम हो रहा, अबतक 10 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

8. बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण कराया, परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काम हो रहा

9. 5 वर्ष में 70 लाख युवाओं के रोजगार की व्यवस्था होगी, युवाओं को रोजगार देने की दिशा में प्रयास चल रहा

10. कौशल विकास योजना से युवाओं को रोजगार मिल रहा, आईटीआई और डिग्री के प्रोग्राम पहले से चल रहे हैं










संबंधित समाचार