लखनऊ: कोरोना महामारी से बचाव के लिये सभी थानों को सेनेटाइज करने का अभियान
कोरोना महामारी से बचाव के लिये राजधानी लखनऊ के सभी थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है। पूरी खबर..
लखनऊ: यूपी में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ रहे हैं, जो प्रशासन की बड़ी चिंता बनती जा रही है। इसी के मद्देनजर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सभी थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से लखनऊ के थानों को सेनेटाइज किया गया।
यह भी पढ़ें |
Unnao Rape Case: चालक व क्लीनर की CBI कोर्ट में पेशी, पीड़िता के पिता की मौत केस में 60 पुलिसकर्मी तलब
मंगलवार को इंदिरानगर फायर स्टेशन की गाड़ियों ने नार्थ क्षेत्र के थानों और चौकियों का सेनेटाइज करना शुरू किया। इसके अलावा गाजीपुर थाना, इंदिरानगर थाना, मुंशी पुलिया चौकी व बैरकों को भी सेनेटाइज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: गरीब मां के जर्जर घर पर दबंगों की नजर, खाली करने को दिया अल्टीमेटम
कई पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के कारण थानों में विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर सेनेटाइज करने का अभियान लखनऊ में चलाया जा रहा है।