सपा की सभी इकाइयां भंग करने के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रेस वार्ता, बोले- यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर, जानिये संबोधन की खास बातें

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी की सभी इकाइयों को भंग करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पहली बार लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्या बोले अखिलेश यादव

लखनऊ में अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
लखनऊ में अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता


लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सभी इकाइयों को भंग करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पहली बार लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया।अखिलेश यदाव ने इस मौके पर राज्य की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि जनता के हित में जातीय जनगणना जरूरी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये अखिलेश यादव के अब तक के संबोधन की खास बातें

सपा के वरिष्ठ नेता उदय प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव को दी पार्टी के सदस्यता की रसीद

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में हुए विधान सभा चुनाव समेत होल के उपचुनाव के दौरान सरकार ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया। डीएम से लेकर पुलिस, बीडीसी मैंबर और ग्राम प्रधान तक को मैनेज किया गया। हमारे लोगों को कई जगहों पर वोट नहीं डालने दिया गया। सपा नेताओं ने चुनाव आयोग से भी मामले की शिकायत की।

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार ने सभी संस्थाओं को हाईजैक कर दिया है। बुल्डोजर केवल जनता के डराने के लिए है। यूपी में पुलिस हिरासत मे सबसे ज्यादा मौतें हुई है। 

इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता उदय प्रताप सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी पार्टी की सदस्यता की रसीद भी सौंपी।










संबंधित समाचार