Road Accident in UP: आगरा में रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत, 12 गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की तादाद बढती जा रही है। ताजनगरी आगरा में एक रोडवेज बस और डीसीएम ट्रक की भीषण भिड़ंत के कारण चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
आगरा: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार बढ़ती जा रही है। कल कानपुर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। आज ताजनगरी आगरा में भी एक रोडवेज बस और डीसीएम ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। नेशनल हाईवे-2 पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गये हैं।
हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिये नजदीकी एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। हादसे में मृतक सभी लोग बस में सवार यात्री थे। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सड़क हादसे में फिर बुझा एक घर का चिराग, तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा
जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा छलेसर फ्लाईओवर के पास उस वक्त हुआ जब रोडवेज की एक बस सड़क पर खड़े एक डीसीएम कैंटर में जा घुसी। एत्मादपुर इलाके के नेशनल हाईवे-2 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा यह कैंटर रात को खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था।
गुरुवार तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी डीसीएम कैंटर में जा घुसी। इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई। इस हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस की टक्कर से पांच की मौत, आधा दर्जन घायल