कृषि कानूनों की वापसी के बाद प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, लखीमपुर खीरी के पीड़ितों के लिए की ये मांग
कृषि कानूनों की वापसी के बाद कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को पत्र लिखा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लखीमपुर हिंसा मामले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को पद से हटाने की मांग की है।
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित पत्र को साझा करते हुए कहा- लखीमपुर किसान नरसंहार में अन्नदाताओं के साथ हुई क्रूरता को पूरे देश ने देखा। आपको यह जानकारी भी है कि किसानो को अपनी गाड़ी से कुचलने का मुख्य आरोपी आपकी सरकार के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा है। राजनीतिक दवाब के चलते इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरूआत से ही न्याय की आवाज को दबाने की कोशिश की। उच्चतम न्यायालय ने इस संदर्भ में कहा कि सरकार की मंशा देखकर लगता है कि सरकार किसी विशेष आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Priyanka Gandhi in Lucknow: प्रियंका गांधी तीन दिवसीय UP दौरे पर पहुंची लखनऊ, भव्य स्वागत संग लगे जयकारे, करेंगी ये अहम फैसले
प्रधानमंत्री जी,
— Congress (@INCIndia) November 20, 2021
अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नीयत सचमुच साफ है, तो आज अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के साथ डीजीपी कांफ्रेंस में मंच पर विराजमान मत होइए, उनको बर्ख़ास्त कीजिए।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi का पीएम मोदी को पत्र। pic.twitter.com/dVNoGSMski
उन्होंने कहा कि लखीमपुर में मारे गये किसानों के परिवारों से वह मिली है। वह असहनीय पीड़ा में है। परिवार न्याय चाहते है मगर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के पद में बने रहते यह संभव नहीं है। किसान नरसंहार मामले में जांच की हालिया स्थिति उन परिवारों की आशंका को सही साबित करती है। देश की कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आपके उसी मंत्री के साथ मंच साझा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
UP 69000 Teacher Recruitment: प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कही ये बड़ी बात