Uttar Pradesh: दिल्ली के बाद अब यूपी में भी डीजल-पेट्रोल और शराब हुई महंगी
दिल्ली के बाद अब यूपी में भी पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम बढ़ा दिए गए हैं। सरकार के इस फैसले की जानकारी यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः दिल्ली में मंगलवार से पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम बढ़ा दिए गए हैं। जिसके बाद अब यूपी में भी इनके दामों को बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर
यह भी पढ़ें |
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जल्द मिलेगा जनता को बड़ा लाभ
यूपी में शराब भी महंगी हो गई है। देशी शराब के 65 रूपये पैक की कीमत 70 रुपये और 75 रूपये पैक की कीमत 80 रूपये हो गई है। वहीं विदेशी शराब की 180 ml पैक के रेट में 20 रूपये, 500 ml पैक में 30 रुपये जबकि 500 ml से अधिक में 30 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। योगी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुये मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया की शराब बंद होने से अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई थी।
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में शाहपुर के थानेदार और मीडिया सेल के प्रभारी समेत कई के तबादले
यह भी पढ़ें |
Lucknow: दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, ये है वजह
4 मई तक प्रशासन ने 88 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की है। जबकि 4 सौ से ज्यादा अवैध शराब भट्टियों को नष्ट कराया गया है। वहीं गाजियाबाद में 3 लोगों ने नशे की लत के कारण सेनेटाइजर पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इन घटनाओं को देखते हुए शराब बिक्री पुनः शुरू कराने का फैसला लिया गया है। सरकार को इन फैसलों से राजस्व वृद्धि का अनुमान है।