Afghanistan: भारत में शरण लेने आ रहे अफगान नागरिकों के लिए ये एक चीज है जरूरी, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान से भारत शरण लेने आ रहे अफगान नागरिकों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइज़री जारी की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में बदले सुरक्षा हालात के मद्देनजर निर्णय लिया है कि अफगानिस्तान के नागरिकों को केवल ई-वीजा के आधार पर ही भारत आने की अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | पाक-अफगानिस्तान बॉर्डर इलाके में बर्फीले तूफान से 100 लोगों की मौत

गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अफगानिस्तान के नागरिकों के पासपोर्ट गायब या खो जाने से संबंधित रिपोर्ट आ रही है। इसे देखते हुए अफगानिस्तान के उन सभी नागरिकों को पहले जारी किए गए सभी वीजा तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जा रहे हैं जो अभी भारत में नहीं रह रहे। मंत्रालय ने कहा है कि भारत आने के इच्छुक सभी अफगानी नागरिकों को वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके आधार पर उन्हें ई-वीजा जारी किया जाएगा जिसके बाद वे भारत आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें | गनी: अफगानिस्तान किसी देश के लिए खतरा नहीं

बता दें कि भारत द्वारा पहले ही अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए एक स्पेशल ई-वीजा कैटेगरी बना दी गई है। अफगान नागरिकों के लिए "e-Emergency X-Misc Visa" बनाया गया है, ताकि उनकी रिक्वेस्ट को जल्द देखा जा सके।










संबंधित समाचार