अफगानिस्तान के सैन्य अस्पताल पर हमले की आईएस ने जिम्मेदारी ली

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान के सैन्य अस्पताल पर हमले की आईएस ने जिम्मेदारी ली

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान


काबुल:  अफगानिस्तान के काबुल के सैन्य अस्पताल में हुए घातक आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बुधवार सुबह सरदार मोहम्मद दाउद खान अस्पताल में हुए चार आत्मघाती विस्फोटों में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक घायल हो गए थे।

राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने इस घातक हमले की निंदा की और इसे कायराना कृत्य करार दिया। गनी ने कहा कि अफगान सरकार आतंकवादियों से किसी तरह की वार्ता नहीं करेगी। 

राष्ट्रपति के मुताबिक, "अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानूनों के मुताबिक, अस्पतालों को हमलों से दूर रखा गया है लेकिन बुधवार को अस्पताल पर हुए हमले से पता चलता है कि आतंकवादी किसी तरह के नियम एवं कानूनों को नहीं मानते।"

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मृतकों में चिकित्सक, मरीज और अस्पताल के कर्मचारी शामिल हैं।  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार