काबुल: होटल पर हुए आतंकी हमले में 43 की मौत

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकॉन्‍टिनेंटल होटल पर एक आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 43 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी भी हो गये हैं। घायलों का इलाज वहां के नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकॉन्‍टिनेंटल होटल पर एक आतंकी हमला हुआ। यह काबुल के सबसे बड़े लग्जरी होटलों में से एक है।  इस हमले में 43 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी भी हो गये हैं। घायलों का इलाज वहां के नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें | अफगानिस्‍तान: काबुल में आत्‍मघाती बम विस्फोट, 7 की मौत

 

आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस माले की जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने  चारों आतंकियों को मार गिराया है। इस हमले में 5 अफगानी और 1 विदेशी के मारे जाने की खबर सामने आई है। 

यह भी पढ़ें | काबुल में कार बम विस्फोट, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि इस हमले में काम एयर एयरलाइंस के 11 इम्प्लॉई मारे गये हैं जिसमें सभी विदेशी हैं। अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।










संबंधित समाचार