59 साल का टूटा रिकॉर्ड, मैकरॉन बने फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति

डीएन संवाददाता

फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुअल मैकरॉन ने जीत हासिल की। 39 वर्षीय मैकरॉन देश के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं।

इमैनुअल मैकरॉन
इमैनुअल मैकरॉन


पेरिस: फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुअल मैकरॉन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। फ्रांसीसी गणतंत्र में 1958 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि चुना गया राष्ट्रपति फ्रांस के दो प्रमुख राजनीतिक दलों, सोशलिस्ट और रिपब्लिकन पार्टी से नहीं हैं। 39 वर्षीय मैकरॉन देश के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं।

जीत के साथ ही मैकरॉन के सामने कई चुनौतियां भी हैं जिनका सामना उन्हें पद संभालने के बाद करना है। उन्हें देश की आंतरिक हालात से लेकर आर्थिक, वैश्विक और आतंकवाद के खिलाफ कड़े मोर्चे पर लड़ाई लड़नी होगी ताकि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकें।

जानिए कौन हैं  इमैनुअल मैकरॉन

मैकरॉन एक पूर्व बैंकर हैं और यह उनके जीवन का पहला चुनाव था। मैकरॉन का जन्म उत्तरी फ्रांस में हुआ और 2012 में इन्हें राष्ट्रपति ओलांद का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया था। 2014 में इन्हें वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया। नवंबर 2016 में मैकरॉन राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में सामने आए। चुनाव से पहले ओलांद की सरकार में मंत्री रहे इमैनुअल मैकरॉन इस्तीफा देकर अपनी पार्टी के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे।










संबंधित समाचार