पाक-अफगानिस्तान बॉर्डर इलाके में बर्फीले तूफान से 100 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

तूफान की वजह से करीब 100 लोगो की मौत हो गई

अफगानिस्तान में तूफान
अफगानिस्तान में तूफान


इस्लामाबाद: पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर इलाके में बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ रहा है। तूफान की वजह से करीब 100 लोगो की मौत हो गई है। अफगानिस्तान के एक गांव में 50 लोगों की मौत हो गई।

पाकिस्तान के चितराल इलाके में बर्फ से 25 घर दब गए हैं, वहीं 14 लोगों की मौत हुई है। अफगानिस्तान में अब तक 100 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।

यह भी पढ़ें | Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 250 से अधिक लोगों की मौत, पाकिस्तान में भी कांपी धरती

अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन मंत्री उमर मुहम्मदी ने बताया कि देश के 34 में से 22 प्रांतों में भारी बर्फबारी हो रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर वाले इलाकों में मौतों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है।

वहीं चंडीगढ़ स्थित निगरानी केंद्र से कश्मीर में भी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया। इस कारण हाईवे पर हजारों वाहन फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें | ड्रोन हमले में अल-जवाहिरी की मौत के बाद पाकिस्तान का यह बयान आया सामने










संबंधित समाचार