मैनपुरी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी के औछा थाना क्षेत्र के गांव बुडर्रा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: जनपद के औछा थाना क्षेत्र के गांव बुडर्रा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सुरजीत के रूप में हुई है। घटना गुरुवार शाम की है, जब सुरजीत खेत में पानी लगाने के बाद बाइक से घर लौट रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिजनों को बीती शाम घर से दूर घायल अवस्था में युवक के पड़े होने की सूचना मिली। आनन फानन में परिजन घायल युवक को उपचार के लिए फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: गमछे के सहारे पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम

परिजनों का आरोप है कि कई दिनों से गांव के कुछ दबंगो की तरफ से परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। 

घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है परिजन की माने तो ये मामला मौत की नहीं बल्कि हत्या का हैं, पुलिस पूरे मामले की जांच करे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे। 

यह भी पढ़ें | Crime in Mainpuri: मैनपुरी में मौत के सौदागरों की साजिश का भांडा फूटा

 










संबंधित समाचार