सोनभद्र: गमछे के सहारे पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा टोला पूर्वी सलाइवनवा में एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक के घर के पास कुछ दूरी पर स्थित जंगल में पेड़ पर गमछा के सहारे लटकता हुआ शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा टोला पूर्वी सलाइवनवा में एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक के घर के पास कुछ दूरी पर स्थित जंगल में पेड़ पर गमछा के सहारे लटकता हुआ शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की बाबत चोपन थाना के उप निरीक्षक मेराज खान ने बताया कि मृतक अर्जुन खरवार (22) पुत्र सुरेश खरवार ग्राम कोटा टोला पूर्वी सलाइवनवा थाना चोपन सोनभद्र का निवासी था जो अज्ञात कारणों से जंगल के पेड़ में फांसी लगा लिया था जिसको स्थानीय लोगों ने पेड़ से नीचे उतरवा लिया है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो और पिकअप की जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल
पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Suicide in Sonbhadra: विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला