सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो और पिकअप की जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग स्थित सलखन क्षेत्र में दो वाहनों की आपसी टक्कर में आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसो का ग्राफ कम होने का नाम नही ले रहा। ताजा मामला चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग स्थित सलखन क्षेत्र में दो वाहनों की आपसी टक्कर में आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ चीखपुकार सुन सभी दहशत में आ गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी चोपन भर्ती कराया गया। जहां से सभी को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें | Suicide in Sonbhadra: विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

चोपन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 9 बजे सलखन क्षेत्र में  बोलेरो और पिकअप के आपस में टकराने से बोलेरो चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति को हल्की छोटे आई हैं। वही  पिकअप पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त हुये वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर यातायात बहाल कराया।

वही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अभय सिंह ने घटना की बाबत बताया कि चार लोग गंभीर रूप से घायल होकर सीएचसी चोपन में लाया गया हैं। चारों की हालत नजदीक बनी हुई है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | बस्ती में दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, 17 बच्चे घायल

 










संबंधित समाचार