देवरिया: यूपी में नहीं थम रहा मौत का खूनी खेल, कब्रिस्तान के पास मिला युवक का शव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया के कपरवार गांव में मंगलवार की सुबह कब्रिस्तान के पास से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस


देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार गांव में मंगलवार की सुबह कब्रिस्तान के पास से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शव कब्रिस्तान के पास एक झाड़ी के बीच से मिला है। युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। अभी तक युवक के शव की पहचान नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: माफिया ध्रुव सिंह के खिलाफ का बड़ा एक्शन, गैंग के 9 गुर्गे को डाला वांछित सूची में

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार की सुबह कुछ लोग कब्रिस्तान की तरफ गए थे। जहां उन्होंने खून से सने शव को झाड़ी में देखा। शव के मुंह को गमछे से बांधा गया था। शव को देखते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस शव की पहचान और मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: ससुरालवालों पर दहेज के लिए जलाने की कोशिश का आरोप, पुलिस में मामला दर्ज

हत्या से पहले मारपीट

अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक कब्रिस्तान से थोड़ी ही दूरी पर युवक का चप्पल और गमछा मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या से पहले युवक के साथ मारपीट भी हुई है जिसकी गवाही युवक के शरीर पर बने घाव दे रहे हैं।










संबंधित समाचार