फतेहपुर: ससुरालवालों पर दहेज के लिए जलाने की कोशिश का आरोप, पुलिस में मामला दर्ज

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव की रहने वाली सहीना अपने पिता नईम और मामा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और शिकायती पत्र देकर अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़िता
पीड़िता


फतेहपुर: जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव की रहने वाली सहीना अपने पिता नईम और मामा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और शिकायती पत्र देकर अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया।

शादी और दहेज की मांग

सहीना की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से हासिम के साथ चार साल पहले हुई थी। पिता ने शादी में 50 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवरात दिए थे। लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति हासिम, सास जमीला, देवर कासिन, ननद चांदनी और ननदोई शाहरुख ने दो लाख रुपये नकद और एक बाइक की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने और दृष्टिहीन होने के कारण यह मांग पूरी नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: 29 लाख कीमत और 104 स्मार्टफोन, खिल उठे लोगों के चेहरे

प्रताड़ना और घर से निकाला

सहीना ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। 30 जनवरी 2022 को पुत्र हमजा के जन्म के बाद भी यह उत्पीडन जारी रहा और उसे घर से निकाल दिया गया। बाद में पुलिस हस्तक्षेप से समझौता हुआ और वह ससुराल लौट आई।

दुबारा उत्पीड़न और हत्या की कोशिश

यह भी पढ़ें | जौनपुर में गौ-तस्करों के साथ पुलिस मुठभेड़, पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

5 नवंबर 2024 को दहेज को लेकर फिर से मारपीट हुई और पति हासिम ने बेटे को छीन लिया। 10 दिसंबर को सहीना ने दोबारा पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद फिर समझौता कराया गया। लेकिन कुछ दिन बाद देवर ने पेट्रोल डालकर सहीना को जलाने की कोशिश की।

सहीना किसी तरह मायके पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, उसके पति हासिम कुवैत में वाहन चालक के तौर पर काम कर रहे हैं। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सहीना की तहरीर पर 14 दिसंबर को पति सहित पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498A, 323, 504 और दहेज उत्पीड़न अधिनियम की धाराओं 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।










संबंधित समाचार