सोनभद्र: तालाब में डूबने से युवक की मौत, पीआरबी टीम ने निकाला बाहर

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के बरगवां में एक व्यक्ति की बावली में डूबने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तालाब में डूबने से युवक की मौत
तालाब में डूबने से युवक की मौत


सोनभद्र: जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र के बरगवां में एक व्यक्ति की बावली में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पीआरबी टीम ने बावली से मृतक को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक रात के समय बावली की तरफ से गुजर रहा था तभी यह हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है। सुबह ग्रामीणों ने बावली के पानी में शव उतराया देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें | बलिया: बारात में शामिल होने जा रहे तीन युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत

बताया जा रहा है कि मृतक धर्मेन्द्र (32) पुत्र रघुनाथ निवासी बरगवां गांव के देवनई टोलाका ही निवासी था और मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।










संबंधित समाचार