सोनभद्र: मनबढ़ो ने युवक पर किया लाठी-डंडो से हमला, ट्रामा सेंटर रेफर

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीमोड़ तिराहे पर आधा दर्जन मनबढ युवकों ने एक युवक को लाठी -डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल युवक अस्पताल में भर्ती
घायल युवक अस्पताल में भर्ती


सोनभद्र: अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीमोड़ तिराहे पर आधा दर्जन मनबढ युवकों ने एक युवक को लाठी-डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया चर्चाओं कि माने तो कुछ नकाबपोश थे। जिस कारण उन्हें पहचाना नहीं जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल युवक के पिता ने दो नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी अनुसार डिबुलगंज के वार्ड नंबर 2 भगतसिंह नगर निवासी जुल्फिकार अली ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया की बेटा सुहेब हाशमी उम्र करीब 19 वर्ष औडी स्थित जिम सेंटर से दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था इस दौरान दोस्त काशी मोड़ तिराहे स्थित फल की दूकान पर फल लेने लगा जहां पर करीब आधा दर्जन नकाबपोश युवकों ने बेटे पर लाठी -डंडे से वारकर दिया।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: घर में सो रही अधेड़ महिला के साथ नशे में धुत पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

हमले में युवक वह गंभीर रूप से घायल हो गया और हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय औडी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक के पिता ने तहरीर के माध्यम से दो नामजद सहित चार अज्ञात युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।

तहरीर के आधार पर पुलिस अभियुक्तों की तलाश में सरगर्मी से जुटी है। अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि दो की तहरीर मिली है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्र में बीते गुरुवार रात्रि भी मनबढ़ युवकों ने डेन्टर मिस्त्री की पिटाई कर दिया था जिस कारण उसने आहत होकर आत्महत्या कर लिया ऐसी चर्चाएं हैं।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: तालाब में डूबने से युवक की मौत, पीआरबी टीम ने निकाला बाहर

इस तरह सरेराह सार्वजनिक स्थलों पर मारपीट की घटना से क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है की चंद कदमों पर थाना होने के बावजूद ऐसी घटनाएं कानून के लिए चुनौती बनी हुई है, जबकि पुलिस अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई भी करती है लेकिन सवाल यह की आखिर इस तरह मारपीट की घटनाएं हो क्यों रही है।










संबंधित समाचार