सोनभद्र: एसपी से शिकायत पर दुष्कर्म आरोपी पर हुई ये कार्रवाई
सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के परासी निवासी महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र के परासी निवासी महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी थी। महिला द्वारा पुलिस पर मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई गई जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: घर में सो रही अधेड़ महिला के साथ नशे में धुत पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परासी निवासी चंद्रकला ने एसपी अशोक कुमार मीणा को पत्र देकर अवगत कराया की बीते 28 नवंबर को उनकी नाबालिग लड़की को मध्यप्रदेश निवासी युवक रोहित गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता बहला-फुसलाकर भगा ले गया और बैढ़न न्यायालय में 20 रुपये के गैर न्यायिक दस्तावेज पर विवाह अनुबंध कर लिया। पुलिस ने पीड़िता महिला की तहरीर के आधार पर युवक की खोजबीन की जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: नौ साल की मासूम से हैवानियत, घर के बाहर खेल रही बच्ची को बनाया हवस का शिकार
पुलिस ने नाबालिग लड़की को 6 दिसंबर को बरामद कर बाल सुधार गृह राबर्ट्सगंज भेज दिया। कथित लड़की की मां ने दरोगा पर अपनी बेटी को सुपुर्द न करने व मामले को रफा-दफा करने को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाकर एसपी को शिकायत पत्र दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने परासी मोड़ से दूष्कर्म के आरोपी अभियुक्त रोहित गुप्ता निवासी बघौली थाना अमिलिया जिला सीधी मध्यप्रदेश को उपनिरीक्षक उदयभान राव,हेड कांस्टेबल रविशंकर बिंद ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने कार्रवाई की।