सोनभद्र: बिना चालक का ट्रेलर घुसा घर में, दो लोग गंभीर रुप से घायल

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर चाचा कालोनी में बीती रात हुई घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिना चालक का ट्रेलर घुसा घर में
बिना चालक का ट्रेलर घुसा घर में


सोनभद्र: जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर चाचा कालोनी में बीती रात हुई घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया। सड़क पर ढलान की वजह से अचानक बगैर चालक के खड़ी ट्रेलर चलते हुए मकान में जा घुसा। इतना ही नहीं सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए ट्रक बने मकान में जा घुसा।

हादसे में मकान धराशाही हो गया वही दो लोग घायल भी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मकान को टक्कर मारते ही ट्रक के केबिन में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। वही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद लगे लंबे जाम को पुलिस ने खुलवाया। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इस स्टार तेज गेंदबाज को लगी चोट, हुए बाहर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 8 बजे राख से लदा एक ट्रक चाचा कॉलोनी के आगे ढाल पर खड़ी करके कहीं गया था, इस दौरान वाहन अचानक बगैर चालक के ही आगे बढ़ने लगा और उसने सामने से आ रही एक ट्रक को टक्कर मारकर धरिकार मोहल्ला के एक घर में घुस गया। टक्कर से घर की दीवार टूट गई और घर के अंदर मौजूद दो लोग गंभार रुप से घायल हो गये। 

टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया और मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर हिंडाल्को का फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गया था लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: तालाब में डूबने से युवक की मौत, पीआरबी टीम ने निकाला बाहर










संबंधित समाचार