गोरखपुर: सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत
गोरखपुर में पशुओं से खेत में खड़ी फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ तार से घेराबंदी कर बिजली कनेक्शन प्रवाहित होने से बगल का अपने खेत की सिंचाई कर रहे जुबेरअली की तार में सटने से हुई दर्दनाक मौत। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: पशुओं से खेत में खड़ी फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ तार से घेराबंदी कर बिजली कनेक्शन प्रवाहित होने से बगल का अपने खेत की सिंचाई कर रहे जुबेरअली की तार में करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत मटियारी निवासी 48 वर्षीय जुबेरअली पुत्र असगरअली निवासी मटियारी की शनिवार सुबह सात बजे अपने खेत की सिंचाई करने के दौरान बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर
धीरेन्द्र सिंह अपने खेत के चारों तरफ पशुओं से फसल को बचाने के लिए तार से घेर कर बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया था जुबेरअली का खेत धीरेन्द्र सिंह के खेत के बगल में था। अपने खेत की सिंचाई जुबेरअली कर रहा था तभी धीरेन्द्र सिंह द्वारा अपने खेत के चारों तरफ लगाए गए पशुओं से नुकसान होने बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाए गए तार से जुबेरअली टच हो गया जिससे दर्दनाक मौत हो गयी।
मजनू चौकी प्रभारी अमित चौधरी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिलुआताल पुलिस मुकदमा दर्ज कर धीरेंद्र सिंह सहित परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: बारात में शामिल होने जा रहे तीन युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत