गोरखपुर: खाकी में ये काम करना पड़ा भारी, गंवानी पड़ी नौकरी
गोरखपुर में एक महिला सिपाही को पुलिस की नौकरी के साथ व्यापार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद में एक महिला सिपाही को पुलिस की नौकरी के साथ व्यापार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिसकर्मी नौकरी के दौरान व्यापार नहीं कर सकते हैं। जांच में पाया गया कि महिला सिपाही के बैंक खाते में व्यापारिक लेनदेन हुए हैं। इस मामले में एक अन्य सिपाही के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखपुर के खजनी थाने में तैनात एक महिला सिपाही को पुलिस की नौकरी के साथ व्यापार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच में पाया गया कि महिला सिपाही के बैंक खाते में व्यापारिक लेनदेन हुए हैं। हालांकि, महिला सिपाही ने दावा किया कि यह पैसा उसके पिता का है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, होटलों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश
पुलिस के नियमों के अनुसार, पुलिसकर्मी नौकरी के दौरान व्यापार नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाती है। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।
यह मामला पुलिस की साख पर एक बड़ा दाग है। यह दिखाता है कि कुछ पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं और वे निजी लाभ के लिए पुलिस की नौकरी का दुरुपयोग कर रहे है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नया ऐप लॉन्च, पढ़े ऐप की खासियत