गोरखपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, होटलों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूरे भारत में पांच सितारा और सात सितारा होटलों में चोरी करने का आरोप है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
गोरखपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार


गोरखपुर: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूरे भारत में पांच सितारा और सात सितारा होटलों में चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के जेवरात, नकदी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।

क्या है मामला?

16 नवंबर, 2024 को गोरखपुर के एक होटल में हुए जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी साल 2000 से ही होटलों में चोरी की वारदातें कर रहा है। उसने मुंबई, चेन्नई, आगरा, जयपुर, कोयंबटूर, जोधपुर, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, जालंधर, चंडीगढ़, केरल, रायपुर, कलकत्ता, उदयपुर, लखनऊ, गोवाहाटी, करनाल और गोरखपुर जैसे कई शहरों में चोरी की वारदातें की हैं।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: खाकी में ये काम करना पड़ा भारी, गंवानी पड़ी नौकरी

कैसे करता था चोरी?

आरोपी होटल में कर्मचारी बनकर घुसता था और फिर कमरों में जाकर चोरी कर लेता था। वह होटल के इंटरकॉम का इस्तेमाल करके कमरे की चाबी खुलवा लेता था।

गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के जेवरात, नकदी, फर्जी दस्तावेज और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: साइंटिस्ट की पत्नी की हत्या में बड़ा खुलासा, पूत की करतूत से हर कोई दंग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। वही एसएसपी डॉ गौरव कुमार ग्रोवर ने टीम को 25 हजार का इनाम भी दिया है।










संबंधित समाचार