गोरखपुर में 5 लोगों को जिंदा जलाने के मामले का पर्दाफाश, दंपत्ति गिरफ्तार, जानिये पूरी साजिश

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले हत्या और आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपत्ति बेचन निषाद और सोनम देवी उर्फ शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस गिरफ्त में आरोपी दंपत्ति
पुलिस गिरफ्त में आरोपी दंपत्ति


गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले हत्या और आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपत्ति बेचन निषाद और सोनम देवी उर्फ शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से तीन ताले और थिनर की खाली और भरी बोतलें भी बरामद की हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 13 दिसंबर को आरोपी दंपत्ति ने अपने भाई के घर में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया और फिर खिड़कियों और दरवाजे के नीचे से थिनर डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में 5 लोग बुरी तरह झुलस गए थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई थी। बाकी दो का अभी भी इलाज चल रहा है।

क्यों की गई हत्या?

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: साइंटिस्ट की पत्नी की हत्या में बड़ा खुलासा, पूत की करतूत से हर कोई दंग

पूछताछ में आरोपी दंपत्ति ने बताया कि संपत्ति विवाद के चलते उन्होंने यह जघन्य अपराध किया था।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने धारा 109, 326 (G), 103 (1) समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, होटलों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश

लोगों में रोष

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।










संबंधित समाचार