बलरामपुर: वृद्ध महिला की हत्या के मामले पुलिस का बड़ा खुलासा
बलरामपुर जिले के थाना लालिया क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट का समान भी बरामद कर लिया है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर: जिले के थाना लालिया क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट का समान भी बरामद कर लिया है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि थाना लालिया क्षेत्र के ग्राम मटियरिया निवासिनी लीलावती एक जनवरी की शाम लकड़ी बिनने के खेत की तरफ गई थी। जिनका शव दो जनवरी को गांव के पास खेत में बरामद हुआ था। जिसकी सूचना लीलावती के पुत्र तिर्रे ने थाने पर देते हुए बताया कि उसकी मां का बटुआ और कान के टॉप्स भी गायब है। मेरी मां का हाथ भी बंधा हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच में जुट गई। लालिया पुलिस मामले की जांच करते हुए 12 घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट की सामग्री बरामद कर ली है। एसपी ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को 15 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
यह है पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में 5 लोगों को जिंदा जलाने के मामले का पर्दाफाश, दंपत्ति गिरफ्तार, जानिये पूरी साजिश
थाना लालिया के ग्राम मटियरिया निवासी तिर्रे पुत्र ननकऊ ने थाना लालिया में सूचना दी कि उसकी मां लीलावती एक जनवरी को लकड़ी बिनने शाम चार बजे खेत की ओर गई थी। जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो उनकी खोज बीन की गई लेकिन वह नहीं मिली। दो जनवरी को उसकी मां का शव गांव के पास राम चन्दर यादव के खेत में मिला। तिर्रे ने बताया कि उसकी मां का बटुआ और कान के टॉप्स गायब है। उनका हाथ भी बंधा हुआ ऐसा लग रहा है किसी ने उनकी हत्या की है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई।
एसपी ने की चार टीम गठित
घटना की सूचना मिलते ही एसपी विकास कुमार ने पुलिस की चार टीम गठित कर जांच मामले के खुलासा करने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने मौके पर जा कर साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ शुरू की। हाथ में बंधी हुई रस्सी का आकलन करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध अभियुक्त विनोद चौहान पुत्र मालिकराम को श्रावस्ती रोड पर राम फेरन दास आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया।
नशे की लत के चलते कि महिला की हत्या
यह भी पढ़ें |
Murder in Mirzapur: मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, लोगों में आक्रोश
अभियुक्त विनोद चौहान ने बताया कि उसने शराब के पैसों के लिए महिला की हत्या की थी। उसने बताया कि वह अपने पिता के साथ गन्ने का गेंड काटने गया था। जहां राम चन्दर के खेत के पास लीलावती ने उससे कहा कि उसके लिए लकड़ी तुड़वा दे। में मना करने पर वह मुझे उल्टा बोलने लगी। जब मैं पलट के देखा तो उसने कान में टॉप्स और नाक में फोफिया पहने हुए थी। मुझे यह भी पता था कि वह बटुए में पैसा भी रखती है। मुझे शराब पीने के लिए पैसों की अत्याधिक जरूरत थी। मैने मौके का फायदा उठाया और गन्ने के खेत में लीलावती का हाथ बांध कर उसका गला दबा कर हत्या कर दिया। जिसके उसके बटुए से 1500 सौ रुपए और कान के टॉप्स भी निकाल लिए। उसने बताया की जिसमें से उसने 300 रुपए खर्च कर दिए है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से महिला से लूटे गए कान के टॉप्स के साथ 1200 रुपए बरामद कर लिए है।