यूपी में भीषण सड़क हादसा, कासगंज में बोलेरो-ऑटो की भिड़ंत से 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक दर्जन घायल, क्षेत्र में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। यूपी के कासगंज में अबसे थोड़ी देर पहले हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोलेरो
सड़क हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोलेरो


कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां पटियाली कोतवाली क्षेत्र के पटियाली-मैनपुरी मार्ग पर एक बोलेरो और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये हैं, जिनमें से 4 की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। सभी श्रद्धालु ग्राम बहादुरनगर स्थिति भोले बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस हादसे के बाद क्षेत्र में मौके पर चीख-पुकार और क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। सीएम योगी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए घायलों को मुफ्त व बेहतर इलाज के निर्देश जारी किये हैं।

शवों को डीसीएम से पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया गया

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटियाली हादसे का संज्ञान लेते हुए इस घटना पर गहरा शोक जताया है। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों का निशुल्क और बेहतर इलाज की सुविधाएं देने के निर्देश दिये हैं। 

हादसे में क्षतिग्रस्त टैंपो 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक भीषण हादसे के बाद जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचे हैं। घायलों को इलाज के लिये भेजा रहा है। 

मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और पुलिस टीम

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मौके पर राहत और बचाव में जुटी पुलिस और स्थानीय लोग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बोलेरो और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हुई। हादसे में  एक महिला-पुरुष समेत 14 लोग घायल हो गये। घायल एक महिला और पुरुष ने बाद में दम तोड़ दिया। प्रशासन ने 8 लोगों के मौत की पुष्टि की है। दर्जन भर घायलों को इलाज के लिये सीएचसी पटियाली में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। सभी श्रद्धालु पटियाली के ग्राम बहादुरनगर स्थिति भोले बाबा के दर्शन कर वापस अपने घर कायमगंज, फर्रुखाबाद लौट रहे थे। भोले बाबा के दर्शन के लिये यहां हर मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। 










संबंधित समाचार