Maharajganj: टिड्डीयों के दल ने मचाया हड़कंप, फसलों और पेड़ों के नुकसान से किसान परेशान

डीएन ब्यूरो

रविवार को बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने हमला किया। इस दौरान लोगों ने थाली-बर्तन बजाकर टिड्डीयों को भगाने की कोशिश की। कोरोना वायरस से जूझ रहे जनपद के लिए टिड्डियों ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। पढ़ें पूरी खबर..

टिड्डीयों के दल का आतंक
टिड्डीयों के दल का आतंक


महराजगंजः जनपद के फरेन्दा में रविवार को बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने हमला किया। इस दौरान लोगों ने पड़ाकीव थाली -बर्तन बजाकर टिड्डीयों को भगाने की कोशिश की। किसानों से लेकर आम जनता को इस टिड्डी दल ने परेशान करना शुरू कर दिया है। फरेन्दा कस्बा सहित दर्जनों गांव में रविवार की दोपहर को टिड्डियों के दल ने अचानक हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब टिड्डियों ने बढ़ाई चिंता, देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो

इससे पहले शनिवार को शाम में धानी और बृजमनगंज में टिड्डियों का दल देखा गया था। इस दौरान ग्राम कम्हरिया खुर्द, महदेवा बुजुर्ग, रतनपुर खुर्द, डंडवार खुर्द ,फरेंदा खुर्द के किसानों और उनके परिवार द्वारा लगातार थाली और बर्तन बजाकर फसल बचाने की कोशिश करते देखा गया। 

एक तरफ जहां अच्छी बरसात होने के बाद किसानों में फसल को लेकर खुशी थी वहीं दूसरी तरफ टिड्डियों के हमले से अब किसान परेशानी में हैं। टिड्डी दल के हमले को लेकर महाराजगंज जनपद में प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की तैयारी नहीं दिख रही है, जिस पर किसानों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर टिड्डियों का उपाय नहीं किया गया तो किसानों की फसल चौपट हो जाएगी। किसानों ने जिला प्रशासन से टिड्डियों को भगाने के लिए कारगर कदम उठाने और किटनाशक स्प्रे करवाने की मांग की है।










संबंधित समाचार