ईरान-इराक सीमा पर 7.3 तीव्रता का भूकंप, 328 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

ईरान-इराक बॉर्डर के पास रविवार रात को आये भीषण भूकंप में 328 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग एक हजार लोग घायल हो गये हैं..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


तेहरान: ईरान-इराक बॉर्डर के पास रविवार रात को 7.3 तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप में 328 की मौत और तकरीबन 1,000 लोग घायल हो गये हैं। नजदीकी अस्पताल में घायलों  का इलाज चल रहा है। राहत और बचाव का कार्य जारी है। 

यह भी पढ़ें: चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप, कई लोगों की मौत

भूकंप के बाद एक दुकान का सीन

खबरों के मुताबिक इस भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है। भूकंप से ईरान के कई स्थानों पर बिजली भी बाधित हुई है, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र इराक़ी कस्बे हलब्जा से दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर था। भूकंप की वजह से स्कूल-कालेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च भूकंप में मारे गए लोगों के स्मारक का अनावरण

गौरतलब है कि ईरान-इराक में तकरीबन पांच साल पहले भी भीषण भूकंप आया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गये थे। 
 










संबंधित समाचार