नेपाल की सीमा से दो संदिग्ध गिरफ्तार, 2 सेटेलाइट फोन बरामद
पुलिस ने नेपाल की सीमा से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से दो सेटेलाइट फोन बरामद किए गए हैं।
बलरामपुरः जिले के पचपेडवा थानाक्षेत्र के रमनगरा गांव में पुलिस और खुफिया टीम ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों संदिग्ध भारत - नेपाल की सीमा पर पकड़े गए है। इन दोनों संदिग्धों के पास से पुलिस ने 2 सेटेलाइट फोन बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस-एसएसबी ने बढ़ाई चैकसी
इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने बताया कि पचपेड़वा क्षेत्र के रमनगरा गांव में सऊदी अरब से लौटे दो लोगों को हिरासत में लिया है,जिनके पास से 2 सेटेलाइट फोन मिले हैं।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: नेपाल सीमा पर पशु तस्करों के कब्जे से 37 बैल मुक्त
आशंका जताई जा रही है कि दोनों संदिग्ध संगठनों से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है। हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस अभी इनका नाम नहीं बता रही है। इन दिनों पुलिस और अन्य एजेंसी की टीमें अनाधिकृत और बाहरी संदिग्ध लोगों से पड़ताल करने में जुटी है।