Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद बिहार के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, देखें क्या हुआ बरामद?

जांच के दौरान, अधिकारियों के अनुसार आरोपी सनोज़ कुशवाहा का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें हत्या के प्रयास, जालसाज़ी, गैंगस्टर एक्ट और गंभीर महिला अपराधों से जुड़े कई मामले कुशीनगर जिले में दर्ज पाए गए हैं।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Gorakhpur: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद बिहार के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, देखें क्या हुआ बरामद?

Gorakhpur: अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुलरिहा पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बिहार निवासी दो आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपी हत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित बताए जा रहे हैं।

उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान बास स्थान के पास चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान, सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध अपराधी बाइक से गुजर सकते हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई और कुछ देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों युवकों ने घबराकर बाइक मोड़ने की कोशिश की, जिससे संतुलन बिगड़ने पर वे गिर पड़े।

गोरखपुर: धान कटाई विवाद में खूनी जंग, ट्रैक्टर चढ़ाकर जान लेने की कोशिश! पति-पत्नी गिरफ्तार

पुलिस टीम पर फायरिंग

आरोप है कि गिरते ही दोनों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हिकमत-अमली से दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान हिमांशू यादव पुत्र रामजी यादव तथा सनोज कुशवाहा पुत्र बाबूलाल कुशवाहा, दोनों निवासी तमकुहा, थाना धनहा/थनहा, पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई।

पुलिस ने इनके कब्जे से दो देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद थाना गुलरिहा में मु.अ.सं. 987/2025 धारा 109 बी.एन.एस. एवं 3/9/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Gorakhpur News: लेखपाल संवर्ग की लम्बित मांगों पर गहरी नाराजगी,आंदोलन की चेतावनी

आरोपी का आपराधिक इतिहास

जांच के दौरान आरोपी सनोज कुशवाहा का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें हत्या के प्रयास, जालसाजी, गैंगस्टर एक्ट तथा गंभीर महिला अपराधों से संबंधित कई मुकदमे कुशीनगर जिले में दर्ज पाए गए हैं।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह सहित उपनिरीक्षक आदर्श पाण्डेय, अभिषेक कुशवाहा, विवेक अवस्थी, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह एवं कांस्टेबल राजू कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ जारी है तथा अन्य आपराधिक कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं।

Exit mobile version