Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई में दर्दनाक हादसा: महराजगंज के युवक की 25वीं मंज़िल से गिरकर मौत, गांव में मातम

मुंबई में रोजगार की तलाश पर गए महराजगंज के एक युवक की मौत हो गई है। रामकेवल करीब दो माह पहले परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मुंबई गया था। वहां वह एक कंपनी में सेटरिंग (Shuttering) का काम कर रहा था। जिस इमारत में वह काम कर रहा था, उसकी कुल ऊंचाई लगभग 40 मंज़िल बताई जा रही है। हादसे के समय वह 25वीं मंज़िल पर कार्यरत था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
मुंबई में दर्दनाक हादसा: महराजगंज के युवक की 25वीं मंज़िल से गिरकर मौत, गांव में मातम

महराजगंज: रोज़गार की तलाश में मुंबई गए महराजगंज जनपद के एक युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान रामकेवल (पुत्र हरिवंश), निवासी जमुनाहिया, थाना चौक के रूप में हुई है। यह हादसा शनिवार को मुंबई में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत पर काम करते समय हुआ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के के अनुसार, रामकेवल करीब दो माह पहले परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मुंबई गया था। वहां वह एक कंपनी में सेटरिंग (Shuttering) का काम कर रहा था। जिस इमारत में वह काम कर रहा था, उसकी कुल ऊंचाई लगभग 40 मंज़िल बताई जा रही है। हादसे के समय वह 25वीं मंज़िल पर कार्यरत था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक ऊपर की मंज़िल से भारी मात्रा में सीमेंट का जमावड़ा नीचे गिरने लगा। इसका तेज़ झटका लगने से रामकेवल का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा। गिरते समय उसे गंभीर चोटें आईं। यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 2 बजे का बताया जा रहा है।

साथी मजदूरों ने आनन-फानन में रामकेवल को मुंबई के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और कुछ ग्रामीण तुरंत मुंबई पहुंचे और शव को गांव लेकर आए।

रविवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि रामकेवल मेहनती और मिलनसार स्वभाव का युवक था, जो परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए घर से दूर गया था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे सरकार से आर्थिक मदद और मुआवज़े की मांग कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत सहायता देने की अपील कर रहे हैं।

Exit mobile version