Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: मेले में चाकूबाजी की घटना से मची अफरा तफरी, कहासुनी के बाद हुई मारपीट, जानें पूरा मामला

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में लगे डिज्नीलैंड मेले में एक बड़ी घटना घटी है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरी घटना के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Sonbhadra News: मेले में चाकूबाजी की घटना से मची अफरा तफरी, कहासुनी के बाद हुई मारपीट, जानें पूरा मामला

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मेले में चाकूबाजी की घटना घटी है। बता दें कि यह मेला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक डिज्नीलैंड मेला लगा है, जहां दो युवकों ने एक दुकानदार पर जानलेवा हमला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई थी, जिसके बाद गुस्साए अभियुक्तों ने मेले के अंदर से ही चाकू खरीदकर दुकानदार पर हमला कर दिया। बता दें कि पीड़ित के गले और पेट में चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

आरोपी को भेजा जेल
बताते चलें कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में लगे डिज्नीलैंड मेले में देर रात हुई है। मामले को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया। फिलहाल पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मेले की सुरक्षा पर उठे सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना के बाद मेले की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन पर मेले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का दबाव है। यह घटना सोनभद्र के लोगों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि पुलिस प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

अन्य हादसा
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में भी चाकूबाजी की एक घटना घटी है। जहां एक महिला पर उसके ही प्रेमी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस की तत्परता और कांस्टेबल की मानवता ने उस महिला की जान बचा ली। इस घटना के बाद जहां पुलिस के मानवीय चेहरे की चर्चा हो रही है, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है।

Exit mobile version