सोनभद्र: सोनभद्र से दर्दनाक घटने की खबर सामने आई है। यहां बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में सोमवार देर रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां अपने पिता के साथ सो रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची को सर्प ने डंस लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,सांप काटने से मासूम की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
हाईटेंशन तार बना राजकीय पक्षी सारस की मौत का कारण, ग्रामीणों ने की कड़े कदम उठाने की मांग
दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार वर्षा गुप्ता 5 वर्ष पुत्री सरजू गुप्ता रात में पिता के साथ चारपाई पर सो रही थी।इसी दौरान एक विषैला सर्प चारपाई पर चढ़ गया और बच्ची को डंस लिया। बच्ची की चीख सुनकर पिता की नींद टूटी तो देखा कि सर्प बच्ची को काटकर जा रहा है। परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया।
गांव में भी मातमी सन्नाटा
इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है। उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस समय बारिश का समय जहां अलग-अलग राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में जानवर भी घर के आसपास घूमते नजर आते हैं। इससे बचने के लिए सावधानी रखना बेहद जरुरी है।

