महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक युवक की शादी की बात सिद्धार्थनगर जिले के एक गांव में चल रही थी किसी कारण से लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद नाराज युवक गुरुवार की देर रात लड़की के घर धारदार हथियार लेकर पहुंचा और उसके कमरे में घुस गया उसने लड़की के गले पर वार कर दिया जिससे लड़की बुरी तरह से घायल हो गई है।लड़की का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
लड़की के भाई ने थाने में की शिकायत
सिद्धार्थनगर जिले निवासी लवकुश ने ने थाना कोतवाली लोटन में एक तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार की देर रात 1:30 बजे पूरा परिवार सो रहा था उसी समय कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक शादी की बात टूट जाने को लेकर सोते समय मेरी बहन के गले पर धारदार हथियार से हमला किया शोर-शराबा सुनकर हम लोग उठ गए और आरोपी मौका पाकर वहां से भाग गया।किसी तरह घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
महराजगंज (कोल्हुई) : शादी टूटने से नाराज़ युवक लड़की के घर पहुंचा
➡️कोल्हुई क्षेत्र के युवक ने शादी टूटने के बाद मचाया हंगामा
➡️लड़की के घर पहुंचकर दी जान से मारने की धमकी
➡️पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया युवक को काबू
➡️कोल्हुई थाना क्षेत्र, महराजगंज का मामला@Uppolice… pic.twitter.com/lz5mSm22MV
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 14, 2025
मुकदमा दर्ज, जांच-पड़ताल शुरू
इस मामले में सिद्धार्थनगर जिले की लोटन कोतवाली पुलिस ने कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा-बकैनिहा निवासी युवक पसंदकुमार के ऊपर एफआईआर संख्या० 66 बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।
लोटन पुलिस ने बताया कि लड़की खतरे से बाहर है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगा।