Maharajganj: नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 11 नारायनपुर में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। साइकिल और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब नारायनपुर निवासी कुछ युवक सड़क किनारे साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दोनों ओर के लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर में गजब मामला, मंदिर जाना चाहती थी महिला, लेकिन हुआ कुछ ऐसा; थाने जाना पड़ा
घायलों को अस्पताल में भेजा
घटना की सूचना मिलते ही सभासद प्रतिनिधि राजन चौरसिया मौके पर पहुंचे और तुरंत नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल को सूचना दी। नगर अध्यक्ष के निर्देश पर एंबुलेंस को तत्काल बुलाया गया और घायलों को बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।
युवक की हालत नाजुक
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में वीरेंद्र चौरसिया निवासी नारायनपुर की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया ताकि यातायात बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा, “हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।”
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो दिग्गजों की होगी एंट्री! ये स्टार प्लेयर होगा बाहर?
जनता की मांग
वहीं, सभासद प्रतिनिधि राजन चौरसिया ने कहा कि नगर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन सड़क पर रफ्तार पर नियंत्रण नहीं होने से हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासन के लिए चेतावनी है कि जल्द सड़क सुरक्षा उपाय किए जाएं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

