Maharajganj: महराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान के क्रम में कोठीभार पुलिस एक शातिर बाइक चोर को पकड़ने मे कामयाबी हासिल की है। उसके निशानदेही पर एक चोरी के बाइक भी बरामद की है।
कोठीभार थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज के नेतृत्व में टीम गठन कर बाइक चोरो को पकड़ने के मुहीम पर लगाया था। बीती मंगलवार की रात सिसवा कस्बे के चोखराज स्कूल के समीप नहर के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा रोक कर गाड़ी के दस्तावेज तलब किया गया तो बाइक सवार दस्तावेज नही दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने ज़ब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना पहचान नूरआलम निवासी बरगहा थाना नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर के रूप में की गई।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नूर आलम शातिर अपराधी है उस पर अबतक खड्डा थाना में तीन और रामकोला थाना में दो और कोठीभार थाने में भी दो मुकदमे दर्ज है। उसने चोरी की एक और बाइक अपने कब्जे में होने की बात कबूल की है।पुलिस टीम में एसआई राहुल कुमार, कांस्टेबल दीपक यादव, विवेक गौड़, सिकंदर यादव व राजू यादव ने आरोपी के निशानदेही पर वसूली जंगल से बाइक बरामद की। आरोपी को संबंधित धाराओ मे जेल भेज दिया गया।