Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, तिवारीपुर पुलिस का बड़ा शिकंजा; तीन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों ने विभिन्न लोगों से लाखों रुपये ठगे थे। पुलिस ने संगठित अपराध की पुष्टि के बाद जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से कार्रवाई की। गैंगचार्ट तैयार कर यह सख्त कदम उठाया गया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर: नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, तिवारीपुर पुलिस का बड़ा शिकंजा; तीन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

Gorakhpur: संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत तिवारीपुर थाना पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने संगठित अपराध की पुष्टि होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से गैंगचार्ट तैयार कर यह सख्त कदम उठाया।

नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से लोगों को सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करता आ रहा था। पीड़ितों से पैसा लेने के बाद आरोपी उनसे संपर्क तोड़ देते थे। तिवारीपुर थाना क्षेत्र में इन आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 231/23 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 504 व 506 के अंतर्गत मामला पहले से दर्ज था।

गोरखपुर में युवक की मौत पर भारी बवाल, भीड़ बेकाबू, महिला सिपाही समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

तीन आरोपियों की पहचान और पृष्ठभूमि

गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  1. अजीत सिंह, पुत्र रामानंद, निवासी द्वारका, नई दिल्ली (वर्तमान पता – रोशन गार्डन, दक्षिण पश्चिम दिल्ली)
  2. दीपक दुआ, पुत्र श्याम दुआ, निवासी गंगोत्री नगर, प्रयागराज
  3. पवन कुमार, पुत्र रामसेवक यादव, निवासी इंदरपुरी, नई दिल्ली (वर्तमान पता – मधुबनी, बिहार)

ये आरोपी उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में ठगी की घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं।

अपराधियों का लंबा इतिहास

तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि इनके खिलाफ गोरखपुर, अमरोहा, प्रयागराज और महाराजगंज जैसे जिलों में धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज बनाना, धमकी देना और ठगी जैसे गंभीर आरोपों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, इनकी गतिविधियों से आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया था।

गोरखपुर में युवक की मौत पर भारी बवाल, भीड़ बेकाबू, महिला सिपाही समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज

तिवारीपुर थाना पुलिस ने ठोस साक्ष्यों के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 2(ख)(I), (XI) व 3(1) के अंतर्गत मु.अ.सं. 237/25 दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस का कहना है कि ऐसे संगठित अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। आम नागरिकों को ठगों से राहत दिलाने और समाज में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस सतर्क और सजग है।

गोरखपुर: शराब के नशे में धुत युवक की लाठी-डंडे से पिटाई, महिला को भी बनाया निशाना

संगठित अपराध अब नहीं बख्शे जाएंगे

इस कार्रवाई को तिवारीपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि गोरखपुर पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ पूरी तरह मुस्तैद है। यह कार्रवाई ठगों और अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि अब कानून से बच पाना आसान नहीं होगा।

Exit mobile version